11. जिन वाक्यों से किसी कार्य या बात करने का बोध होता है, उन्हें कहते हैं?
(A) आज्ञावाचक
(B) विस्मयवाचक
(C) निषेधवाचक
(D) संकेतवाचक
उत्तर- (C)
12. 'श्याम स्कूल जाओ'- वाक्य है?
(A) विधानवाचक
(B) निषेधवाचक
(C) संकेतवाचक
(D) आज्ञावाचक
उत्तर- (D)
13. जिस वाक्य से आश्चर्य का बोध हो, उसे कहेंगे?
(A) विस्मयवाचक (विस्मयादिबोधक)
(B) सन्देहवाचक
(C) इच्छावाचक
(D) प्रश्नवाचक
उत्तर- (A)
14. 'अहा! कितना सुन्दर दृश्य हैं'- वाक्य किस प्रकार का है?
(A) निषेधवाचक
(B) विस्मयवाचक
(C) इच्छावाचक
(D) आज्ञावाचक
उत्तर- (B)
15. 'रमेश पढ़ा-लिखा है या नहीं'- वाक्य है?
(A) विधानवाचक
(B) इच्छावाचक
(C) सन्देहवाचक
(D) आज्ञावाचक
उत्तर- (C)
16. जिन वाक्यों से किसी प्रकार की इच्छा या कामना का बोध होता है, उसे कहते हैं?
(A) संकेतवाचक
(B) सन्देहवाचक
(C) विधानवाचक
(D) इच्छावाचक
उत्तर- (D)
17. 'आपका भविष्य उज्ज्वल हो'- वाक्य है?
(A) इच्छावाचक
(B) आज्ञावाचक
(C) विधानवाचक
(D) संकेतवाचक
उत्तर- (A)
18. 'जो पढ़ेगा वह उत्तीर्ण होगा'- वाक्य है?
(A) सन्देहवाचक
(B) संकेतवाचक
(C) आज्ञावाचक
(D) विधानवाचक
उत्तर- (B)
19. निम्न में से कौन-सा वाक्य मिश्र वाक्य नहीं हैं?
(A) मैंने एक पुस्तक खरीदी जो नई है।
(B) यह वही बच्चा है जिसे बैल ने मारा।
(C) एक विज्ञान गोष्ठी हुई जिसमें अनेक वक्ता बोले।
(D) वह परिश्रमी ही नहीं वरन् ईमानदार भी हैं।
उत्तर- (D)
20. सरल वाक्य हैं?
(A) उसके आने का समय निश्चित नहीं हैं।
(B) मुझे बताओ कि तुम कहाँ रहते हो।
(C) वह घर पर मिलेगा तो मैं अवश्य बात करूँगा।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर- (A)